वृद्धा विधवा के नाती ने कियोस्क संचालक से मिलकर लाखो का लगा दिया चूना, थाना में हुई शिकायत

वृद्धा विधवा के नाती ने कियोस्क संचालक से मिलकर लाखो का लगा दिया चूना, थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर/बिजुरी 

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत आदिवासी वृद्धा विधवा का नाती ने ही 15 से 19 लाख की चपत लगा दी। उसने वृद्धा के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर कियोस्क संचालक राहुल को साठ गांठ कर धोखे से लगातार रुपए निकाल लिए। महिला ने कियोस्क संचालक राहुल पर भी मिली भगत होने का आरोप लगाया है। वृद्धा हरिजन महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पति स्व. राजू, एस.ई.सी.एल. हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा कॉलरी में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते थे जिनकी सेवाकाल के दौरान दिनांक 24 अगस्त 2022 को मृत्यु हो गई है। तथा मृत्यु के उपरांत हरिजन वृद्धा को विधवा पत्नी के रूप में मृतक की समस्त जमा राशि का भुगतान प्राप्त हुआ है। आदिवासी वृद्धा का पति मृतक राजू के मृत्यु उपरांत रकम बंटवारा को लेकर आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था उसी बीच अमित मोंगरे नामक युवक जो आदिवासी वृद्धा का रिश्ते में नाती लगता है जो राजेन्द्र ग्राम, अमरकंटक रोड में रहता है हरिजन वृद्धा के घर आया और बोला दादी मै तुम्हारा काम करवा दूंगा। हरिजन वृद्धा अपने नतिनी कुमारी परी, नाती आयुष एवं अभिषेक के नाम से 5-5 लाख रुपये जमा करना चाह रही थी। इसी का फायदा अनावेदक अमित मोगरे उठाया और हरिजन वृद्धा को भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिजुरी एवं भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र कियोस्क ले जाकर कई किस्तों में रुपए निकलवाता था। तथा हरिजन वृद्धा को भारतीय स्टेट बैंक, बिजुरी ले जाकर अनावेदक विड्राल फार्म में हरिजन वृद्धा से अंगूठा लगवा लेता और अपने मनमाने ढंग से रकम भरकर पैसा निकाल लेता था और हरिजन वृद्धा को घर का खर्चा 10 हजार रूपये देता था। इस प्रकार अनावेदक बड़े ही चतुराई वृद्ध अनपढ़ विथवा हरिजन वृद्धा के बचत खाता क्रमांक 40212095597 से तकरीबन 15 लाख रूपये की ठगी कर भाग गया है तथा रकम वापस मांगे जाने पर गाली गलौज एवं धमकी देता है नहीं दूंगा जो करना है, जहां शिकायत करना है कर दो।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget