दीपावली के पूर्व संध्या पर समाजसेवियों ने आयोजित किया 'एक दिया देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम'
*शहीदों की शान में समाजसेवियों ने किया दीपदान, शहीद दीपक सिंह के परिजन के रूप में बृजेश प्रताप सिंह का शाल श्रीफल से किया गया सम्मान*
रीवा
शहीदों की याद में आयोजित किया गया एक दिया देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम। आयोजित उक्त कार्यक्रम माँ जानकी कंस्ट्रक्शन एसोसिएट एवं प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस दौरान रीवा के समाजसेवियों ने शहीदों की शान में दीपदान किया कार्यक्रम में अमर शहीद दीपक सिंह के परिजन बृजेश प्रताप सिंह का शॉल श्रीफल से समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया व अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुए आँखें नम हो गई साथ ही अमर शहीद अमर रहे भारत माता की जय घोष के नारे लगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे.एन.सी.टी. प्राचार्य श्री मिहिर पाण्डेय,वरिष्ठ समाजसेवी राजेश शर्मा, युवा सरदार सेवा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डायमंड वरिष्ठ समाजसेविका डॉ. सरोज सोनी,बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी,दीपक सिंह 'विश्वप्रिय' भिनसार फाउंडेशन से आलोक तिवारी, नव निकुंज संस्था से संतोष मिश्रा, गोवर्धन फाउंडेशन से अभिषेक सिंह गहरवार,बेनिशन हेल्पिंग हैंड समिति से श्लेषा शुक्ला, आविष्कार फाउंडेशन से आयुष्मान गुप्ता, दीपक मिश्रा, नितिन सिंह,उदित गर्ग,
एडवोकेट,प्रिया मिश्रा,प्रशांत चतुर्वेदी, प्रांजल हर्ष पाण्डेय,अतुल पाण्डेय, अंकित दुबे, प्रिंस पटेल, कार्तिकेय, राज पटेल,मोहित सचदेवा,आशीष सोनी,विपिन तिवारी, कमल तिवारी, दीपक कुशवाहा,दीपक मिश्रा,उदय नारायण बाजपेई ,सहित माँजानकी कंस्ट्रक्शन एसोसिएट्स के डायरेक्टर इंजीनियर घनश्याम पटेल उपस्थित रहें व कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के अध्यक्ष अवनीश तिवारी ने किया।