अभाविप ने छात्रों को हो रही समस्या के निराकरण हेतु कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा पंडित एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुये विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग की गई कि विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं से अनाधिकृत वसूली करने वाले छात्र व प्राध्यापकों से अभद्रता करने वाले छात्र छात्राओं के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।विश्वविद्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाए एवं सभी आगंतुकों की पहचान सुनिश्चित कर ही उन्हें प्रवेश दिया जाए।विश्वविद्यालय के दोनों कैंपसों में विश्वविद्यालय स्टाफ़ के अतिरिक्त सभी चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए।अभी तक घोषित सभी परीक्षा परिणाम के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।विश्वविद्यालय के सभी विभागों की कक्षाओं में साफ़ सफ़ाई एवं पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सात दिवस के अंदर परिचय पत्र ID कार्ड जारी किए जाएं। ज्ञापन देते समय जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, डॉक्टर सिंह मार्को, सुबोधिनी शुक्ला, रोहित रॉय,तनिष्क दाहिया, साहिल कुशवाहा, अनिकेश पाठक, अनुराग तिवारी, लक्ष्य परिहार, अंकित सिंह, प्रकाश यादव, आशीष गुप्ता, अनुराग कुशवाहा आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।