पीआरटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकली मतदाता जागरूकता रैली

पीआरटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकली मतदाता जागरूकता रैली 

*17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी को मतदान करने की अपील*


अनूपपुर

अनूपपुर नगर में संचालित पं. रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ,  रैली का आयोजन आज दिनाँक 31 अक्टूबर 2023 को किया गया। रैली पीआरटी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इंदिरा तिराहे में जाकर संपन्न हुई । जन जागरण हेतु , विद्यार्थियों द्वारा बैनर, पोस्टर व तकथी का उपयोग किया गया था इसके साथ ही विद्यार्थी विविध नारों के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुचाने का प्रयास कर रहे थे। इस रैली का आयोजन महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी जी के मार्गदर्शन में हुआ।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य शिवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए।  कार्यक्रम का आयोजन महविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और मतदाता जागरूकता अभियान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता अभियान की प्रभारी रणवीजय शाही, श्रीमती सविता सोनी, रवि त्रिपाठी , सुश्री दोहिता सोनवानी श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्री अशोक कुमार मिश्रा, सुश्री संगीता सोनवानी, श्रीमती अंजना,  सुश्री देवकी पटेल , सुश्री तुलसी पटेल, सुश्री दीपिका श्रीवास रणभान सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget