पटवारी की हत्या 8 पर मामला दर्ज 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार आरोपियों की तलाश जारी
शहड़ोल
पटवारी हत्या कांड मामले शहडोल पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध रेत के कारोबार से जुड़े 8 रेत माफियाओं के खिलाफ किया मामला दर्ज, रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले 8 लोगो के खिलाफ देवलोंद पुलिस ने किया मामला दर्ज, पटवारी को ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या करने वाले चालक समेत ट्रेक्टर मालिक व उत्खनन करने वाले दो अन्य लोगो समेत 4 अन्य ट्रेक्टर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज, पटवारी को ट्रेक्टर से कुचलने वाले ट्रेक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा ट्रेक्टर मालिक नारायण सिह, उत्खनन कर परिवहन करने वाले नारायण सिह व पवन सिह समेत 4 अन्य ट्रेक्टर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज, पुलिस ने अभी तक 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमे आरोपी ट्रेक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा रेत का उत्खनन कर परिवहन कराने वाले आरोपी नारायण सिह व पवन सिह शामिल है। अभी 5 अन्य आरोपी फरार है। फरार आरोपियों की शहड़ोल पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही है।
शहड़ोल जिले के गोपालपुर बरहाई से रेत उत्खनन कर मैहर जिले के कुबरी सोन नदी में आरोपियो ने किया था रेत का भंडारण 8 हाईवा रेत (120 घन मीटर) एवं 2 ट्रेक्टर जप्त जिसे शहडोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त कर लिया है।