79.31 प्रतिशत हुआ मतदान, पुरुष 79.81 महिला 78.81 ने किया मतदान, प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद

79.31 प्रतिशत हुआ मतदान, पुरुष 79.81 महिला 78.81 ने किया मतदान, प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद


अनूपपुर

विधानसभा निर्वाचन मतदान की विभिन्न सूचनाओं की तीव्र जानकारी एवं वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु मतदान प्रतिशत की जानकारी नियमित अंतराल में मतप्रतिशत एप्प में फीड किये जाने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-दक्ष केन्द्र तथा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा एवं सोन सभागार में जिलें के सभी मतदान केन्द्र से प्रति घंटे मतदान प्रतिशत की जानकारी एकत्रित करने के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की विधानसभावार ड्यूटी पर तैनातगी की गई थी। कम्युनिकेशन टीम के तैनात अमले द्वारा दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर मतप्रतिशत एप्प के माध्यम से मतदान प्रतिशत की जानकारी को अद्यतन करने में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशन में सहायक नोडल अधिकारी शशांक प्रताप सिंह व जिला प्रबंधक ई गर्वेनेंस विकास सिंह, आनंद मोहन मिश्रा, नितिन तिवारी व विधानसभा कम्युनिकेशन प्रभारी के रूप में उमेश द्विवेदी, दीपक मोदनवाल, दुर्गेश अग्रवाल के नेृतत्व में टीम सक्रिय रही। मत प्रतिशत की जानकारी मतप्रतिशत एप्प के निर्धारित प्रपत्र में भरी गई। प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक जिले में 13.26 प्रतिशत, प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक जिले में 31.22 प्रतिशत महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इसी तरह प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 48.67 तथा प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 63.42 रहा। प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 74.63 रहा। प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक जानकारी के अनुसार जिले का कुल मतदान प्रतिशत 79.17 रहा। जिनमें 79.59 प्रतिशत पुरुषों ने तथा 78.75 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। 

*ये है जिले के विधानसभा वार रिपोर्ट*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget