699 मतदान केन्द्रों में मतदान सामग्री लेकर पहुंचे मतदान दल, कल होगा मतदान
*लगभग एक हजार टेबिल तथा 3 हजार कुर्सियों में बैठाकर मतदान दलों को वितरित की गई मतदान सामग्री*
अनूपपुर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत अनूपपुर जिले के कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल 16 नवम्बर को शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर से सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार लगभग एक हजार से ज्यादा टेबल तथा 3 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई थीं। एक टेबल पर 4-4 कुर्सियां लगाकर मतदान दलों को बैठाकर मतदान सामग्री तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीन का वितरण किया गया। टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्रवार रखी गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देश में तथा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के मार्गदर्शन में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से मतदान सामग्रियां निर्धारित समय पर वितरित की गईं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य अधिकारी मतदान सामग्री वितरण के दौरान स्वयं मतदान दलों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाते हुए सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने प्रोत्साहित किया व प्राप्त सामग्री का मिलान की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के लिए उपलब्ध परिवहन व्यवस्था तथा मतदान दलों के रूटचार्ट, मतदान सामग्री आदि का मौके पर जायजा लिया। जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के सभी 699 मतदान केन्द्रों के मतदान दल आरक्षित वाहन में सुरक्षा बल के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए, जो सुरक्षित मतदान केन्द्रों में पहुंच गए हैं।