अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट में एसएसटी ने 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर किए जप्त
अनूपपुर
विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट नाका कनवाही में स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा जांच के दौरान छत्तीसगढ़ के चिरमिरी निवासी विकास सोनी पिता विष्णु प्रसाद सोनी के पास से 7.810 कि.ग्रा. चांदी के जेवर कीमत 5 लाख 31 हजार 80 रुपये तथा 13 ग्राम सोने के जेवर कीमत 78 हजार रुपये कुल कीमत रुपये 6 लाख 9 हजार 80 की जप्ती की गई है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने पर जिले की सभी सीमाओं पर स्थापित किए गए चेकपोस्ट पर लगातार 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निगरानी दलों द्वारा भी प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। बताया गया है कि कनवाही चेकपोस्ट पर जांच के दौरान परिवहन कर्ता से वैध दस्तावेज प्राप्त नही हुए, जिसे जप्त किया गया है। जप्त की गई सामग्री को जिला कोषालय में जमा कराया गया है।