शिवानी पैरामेडिकल कालेज में नर्सिंग छात्र/छात्राओं ने करवाया 56 यूनिट रक्तदान

शिवानी पैरामेडिकल कालेज में नर्सिंग छात्र/छात्राओं ने करवाया 56 यूनिट रक्तदान


शहड़ोल

खून के रिश्तो को दुनिया का सबसे अटूट बंधन गाना जाता है और अपनी रंगो में बहते खून की कुछ बूंदो को दान करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं जो अपनी जिंदगी में जीवन के संघर्ष के समय आपके द्वारा मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपके ऋणी रहेगें एवं उनके दिल से निकली दुआ आपके जीवन में नए प्रकाश का संचार करेगी। उक्त उदगार शिवानी पैरामेडिकल कालेज के निदेशक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। रक्तदान शिविर में उपस्थित जिला चिकित्सालय शहडोल की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सुधा नामदेव ने छात्र/छात्राओ को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया कि रक्तदान का महत्व जीवनदान से कम नहीं है। परन्तु आज भी हमारे समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है जब कि सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच की हो यह रक्तदान कर सकता है। डॉ. सुधा नामदेव ने संस्था में अध्ययनत् पैरामेडिकल व नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओ से अपील की कि वे रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करने का भी कार्य करे। संस्था में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के निदेशक डॉ.डी.के. द्विवेदी ने स्वयं रक्तदान कर छात्र/छात्राओ का उत्साह वर्धन किया। शिविर में संस्था के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ डॉ. रूद्र द्विवेदी, शरद नामदेव, ओमनारायण राठौर, आदित्य श्रीवास्तव, कौशलेश सूर्यवंशी, डा. अनिल वर्मन, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, निलिमा तिवारी, रजनीश त्रिपाठी, अनिरूद्ध सिंह, दिव्यांश मिश्रा, आकांक्षा पाठक, प्रिया तिवारी, पारस सोंधिया नर्सिंग इंचार्ज मंगला श्रीवास, सुमन विश्वकर्मा, प्रीती विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, ज्योति पाण्डेय, यासमीन बी. उजमा कुरैशी, नीतू जायसवाल, रमा सिंह, पूजा कुशवाहा, दीपांजली पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं में से कल्पना पटेल, अनीशा पटेल, युकेशरी पन्द्राम, आरती केवट, रुकसार मंसूरी, बागेश्वरी देवी, शशिकला सिंह, जान्हवी पाण्डेय, शायना खान, दिव्यानी, प्रदीप सिंह, मानसी जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, भगत राम प्रजापति, सुनीना सिंह, मनीषा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज चौधरी, सत्यप्रकाश राव, नीरज सिंह, सीमा केवट, सुदीपा सिंह, गायत्री सिंह, ममता सिंह, संजना सिंह, अमन त्रिपाठी, हर्ष गुप्ता, रौनक यादव, शिवेन्द्र साहू, रोशनी सिंह, पूजा प्रजापति, गीता सिंह, राज नंदनी कचेर, आरती राठौर, अलका पटेल, मिनाक्षी प्रजापति, राजकनारी मरावी, राजकुमार पटेल, राजीव कुमार बैगा, शालिनी साहू, निशा पनिका, अक्श फातिमा, मनीशा केवट, शालू भारती पटेल, अदिती सिंह, राहुल प्रजापति, हुसैन बोहरा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget