मां मनोकामना का गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जानकी मंदिर में हुआ आगमन, 356 व्यंजनों का लगेगा भोग

मां मनोकामना का गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जानकी मंदिर में हुआ आगमन, 356 व्यंजनों का लगेगा भोग


अनूपपुर

मां मनोकामना समिति अनूपपुर द्वारा प्रतिवर्षों की भांति इस वर्ष भी गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जानकी मंदिर अनूपपुर में मां मनोकामना का गाजे-बाजे के साथ भव्य आगमन संपन्न कराया गया। श्रीराम जानकी मंदिर अनूपपुर के सामने मां मनोकामना का भव्य दरबार सजाया गया है।जिसमें काफी संख्या में नगरवासी एवं दूरदराज से पहुंच सकने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों की गरिमामय उपस्थिति रही।

मां मनोकामना समिति ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को गाजे-बाजे के साथ मां का आगमन संपन्न हुआ।दिनांक 12 नवंबर 2023 दिन रविवार मां की विशेष पूजा आरती एवं हवन एवं मध्य रात्रि 12  बजे से प्रारंभ होगा।दिनांक 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार प्रातः 10 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।एवं संध्या भव्य महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण समय शाम 07.30 बजे से किया जाएगा।एवं 356 व्यंजनों से मां के दरबार को सुसज्जित किया जाएगा। दिनांक 14 नवंबर 2023 दिन मंगलवार प्रातः 09.00 बजे से सिंदूर रश्म एवं दोपहर 03.00 बजे से मां की विदाई नगर भ्रमण के साथ संपन्न होगी।

मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने सभी भक्तगणों से अपील की है कि आयोजित सभी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं। एवं कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाएं।एवं मां मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त करें। मां मनोकामना समिति सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत, वंदन,अभिनंदन करती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget