दुकान से 30 हजार लेकर मोटरसाइकिल से चोर हुआ रफू चक्कर, मामला दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा में चोर दुकानों से नए-नए तरीकों से चोरी कर रहे है। बुधवार सुबह 11 बजे नगर के आजाद चौक के पास किराना व्यापारी फूल चंद्र अग्रवाल से 30 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना के बारे में किराना व्यापारी फूलचंद अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 28 - 30 वर्ष मेरे दुकान पर आया।किराना सामान लेने की बात कही। सामान लेने के लिए कागज पर सामान लिखवाया। मैं काम करने वालों से सामान निकलवा रहा था, तभी चोर ने कहा कि मुझे 30,000 के फुटकर नोट दे दीजिए। दुकानदार ने नोट उसको दे दिए और सामान लिखकर सामान निकलवाने में व्यस्त हो गए। मौका पाकर अज्ञात युवक बाइक लेकर भाग गया। जब तक दुकानदार चोर के पीछे भागता वो काफी आगे निकल चुका था। बदमाश बस स्टैंड में गर्ग किराना के सामने बाइक में लगी चाबी छोड़कर फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट थाना कोतमा में दर्ज कराई गई है। व्यापारियों ने आरोपी की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी ने कहा कि चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।