भालू के हमले से घायल महिला के पति डॉक्टर ने लिए 2 हजार रुपए, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत भैनाडोंगरी गांव में एक वृद्ध महिला को डेढ़ माह पूर्व घर के पीछे भालू के काटने पर उपचार करने दौरान जैतहरी अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर द्वारा दबाव बनाकर महिला के पति से दो हजार रुपए ले लिए व 8 हजार की और मांग की गई, जिससे परेशान पीड़ित ने अनूपपुर कलेक्टर को अपने साथ बीती घटना पर आवेदन प्रस्तुत कर डॉक्टर से रुपए वापस दिलाने एवं डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
जैतहरी तहसील के ग्राम पंचायत खोड़री अंतर्गत भैनाडोंगरी गांव में विगत 14 अक्टूबर की सुबह घर के पीछे एक 75 वर्षीय महिला इंद्रावती पति छोटेलाल सिंह मरावी दिशा मैदान के लिए गई रही तभी अचानक जंगल की ओर से आए एक भालू ने हमला करते हुए महिला को जमीन में पटक कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिसकी जानकारी पर परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया जहां उपचार कर रहे डॉक्टर मुकेश शर्मा द्वारा उपचार के एवज में निरंतर पैसे की मांग किए जाने पर पति छोटेलाल ने 15 सौ रुपए डॉक्टर को अस्पताल में दिया, दूसरे दिन फिर से डाक्टर द्वारा और पैसा की मांग पर छोटेलाल ने अपने साथियों से लेकर 5 सौ रुपए डॉक्टर शर्मा को दिए। डॉक्टर ने 8 हजार की मांग फिर करने लगा, रुपए न दे पाने पर जिससे परेशान गरीब उपचार कराने एवं दस्तावेज बनवाने के लिए डॉक्टर शर्मा के पास ही नहीं गया वहीं वन विभाग के मैदानी कर्मचारी महिला के घायल प्रकरण बनाए जाने हेतु दस्तावेज की मांग कर रहे हैं एक तो भालू की हमले से घायल हुई पत्नी के उपचार कराने में परेशान हैं वहीं खेती-बाड़ी का समय होने पर वह ठीक से खेती भी नहीं कर पा रहा है। परेशान होकर छोटेलाल ने अनूपपुर कलेक्टर को अपने साथ बीती घटना की जानकारी पत्र एवं दस्तावेज के साथ प्रदान करते हुए डॉक्टर द्वारा लूटे गए रुपए को वापस दिलाने तथा डॉक्टर के विरुद्ध इस आशय से कठोर कार्रवाई करने की मांग की हैं।