जुआँ खेलने के विवाद पर हुई चाकूबाजी , 2 लोगो की मौत, 1 घायल
शहड़ोल
जिला मुख्यालय में दीपावली की रात चाकूबाजी की घटना हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल है। चाकूबाजी की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के अनुसार दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई में। इस घटना में लक्ष्मण और रिजवान नामक युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाने के दरभंगा चौक की है। जहां जुआ (घोड़ी) खेल रहे चार युवकों में झड़प हुआ था। दो युवक कल्लू और शेखर ने लक्ष्मण और रिजवान को घर से बुलाकर ताबड़ तोड़ चाकुओं से प्रहार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना गुरुनानक चौक में आपसी रंजिश में एक युवक को चाकू मार दिया। इस चाकूबाजी में भी एक युवक घायल है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र की है।