120 टन अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक वाहन सहित जप्त, मामला दर्ज

120 टन अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक वाहन सहित जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर/अमरकंटक 

अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी वन नाका के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोयले से लोड तीन ट्रक सुबह आठ बजे तथा एक ट्रक सुबह लगभग ग्यारह बजे वाहन को रोकते हुए कोयले के परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। जहां वाहन चालक के द्वारा पुराना टी पी प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस के द्वारा इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

*चार ट्रक वाहन एवं लोड कोयला पुलिस ने किया जब्त*

इस मामले में पुलिस के द्वारा वाहन क्रमांक CG31A1810 , वाहन क्रमांक CG31A1817, वाहन क्रमांक CG31A1815 , और CG15DR9763 को जप्त करते हुए इन सभी वाहनों में लोड लगभग 120 टन कोयले को वाहन सहित जप्त करते हुए अभिरक्षा में अमरकंटक थाने में खड़ा कराया गया है।

इस मामले में पुलिस के द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 31 A 1817 में वाहन चालक राकेश साहू पिता कन्हैयालाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी झलफा थाना हर्री बिलासपुर एवम ट्रक क्रमांक  CG 31A 1815 चालक सूरज कुमार परस्ते पिता शंभू परस्ते उम्र 46 निवासी देवरगांव पेंड्रारोड , वाहन स्वामी आशीष अग्रवाल पेंड्रारोड , वाहन क्रमांक सीजी 31 A 1810 में वाहन चालक श्याम बाबू सारीवान पिता प्रकाश उर्फ कुमार दास 61 वर्ष निवासी पतेरा टोला थाना गौरेला वाहन स्वामी गोपाल अग्रवाल पेंड्रारोड एवं  वाहन क्रमांक सीजी 15 DR 9763 में ट्रक चालक राधेराम डहिरे पिता पवन कुमार डहिरे उम्र 36 वर्ष निवासी भूमियापारा थाना पस्टरपुर जिला मुंगेली एवं वाहन स्वामी देवदास मानिकपुरी निवासी बंधवा पारा सरकंडा बिलासपुर । इन सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 312,313,314,315 धारा 379, 414 तथा खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार यह सभी ट्रक खैरहा सोहागपुर से लोड लेकर बिलासपुर की ओर जा रहे थे तभी बिजौरी नाका बार्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, वाहनों के टी पी का समय सीमा समाप्त हो चुका था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget