रामघाट में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा को ओढ़ाई गई 100 मीटर लंबी चुनरी

रामघाट में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा को ओढ़ाई गई 100 मीटर लंबी चुनरी 


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा नदी के रामघाट में श्रद्धालुओं के द्वारा मां नर्मदा को लगभग 100 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई । चुनरी में छोटे बड़े कई प्रकार के वस्त्रों को मिलाकर जिसमे माता की चुनरी , रंगीन छोटी छोटी साड़ियां सब मिलकर भक्तो द्वारा एकत्रित कर माता नर्मदा जी को चुनरी भेंट चढ़ाया गया जिसमे प्रमुख रूप से भागवत कथा वाचक स्वामी विवेक भारती जी महाराज , स्वामी स्मृति भारती जी महाराज , शांति कुटी के महंत रामभूषण दास जी महाराज , स्वामी रामानुज दास जी महाराज और कथा के यजमान शबनम गुप्ता लुधियाना साथ ही पंडित आचार्य जय प्रकाश पाठक ने विधिवत चुनरी की पूजन अर्चन पश्चात नगर परिषद के सहयोग से प्राप्त वोट में बैठ चुनरी पकड़ कर उत्तर तट से दक्षिण तट तक नर्मदा जी को चुनरी ओढ़ाई गई। यह कार्यक्रम भक्तों की उपस्थिति में नर्मदा नदी तट रामघाट पर पंजाब लुधियाना से पधारे हुए श्रद्धालुओं द्वारा स्थानीय शांति कुटी आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इन्हीं श्रद्धालुओं के द्वारा रामघाट में मां नर्मदा को नाव के माध्यम से 100  मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गई। पूजा अर्चना के साथ नर्मदा भजन गायन भी किया गया । देव उठनी एकादशी और द्वादसी को वेद पाठी बटुक ब्राम्हण , ब्राम्हण और संतो को आश्रम में भोजन प्रसादी  भी पवाया गया । इस दौरान  उपस्थित महंत राम भूषण दास जी महाराज , स्वामी विवेक भारती , स्वामी स्मृति भारती , स्वामी रामानुज दास महाराज , यजमान शबनम गुप्ता , कमलेश बंसल , शास्त्री जय प्रकाश पाठक , आचार्य  शिवम चतुर्वेदी , अशोक त्रिवेदी , श्रुति शर्मा , अर्जुन भदौरिया , राज सिंह भदौरिया , रमा , उषा , सुरेश , बेबी , श्याम सुंदर , नगर वासी , पत्रकार सहित लगभग 200 श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget