किन्नरों ने ऑटो पलटाकर चालक से के मारपीट, गुस्साए लोगो ने पूर्व विधायक सहित 04 को पीटा
अनूपपुर
दीपावली के त्योहार के कारण बाजार में किन्नर द्वारा दुकानों से रुपयों की मांग रहें थे इस बीच द्वारा आटो चालक को कहीं जाने को कहां जिस पर मना कर दिया जिसके बाद किन्नरों ने आटो का हवा निकालने लगे, यह देख चालक ने विरोध किया तो किन्नरो द्वारा गाली गलौच करते हुए चालक को बुरी तरह हाथ और डंडे से मारा और कपडे भी फाड दिये।आटो चालक को बुरी तरह से मारपीट करते हुए आटो पलटा दिया। घटना से अक्रोशित आटो चालकों और किन्नरों के बीच बीच चौराहे पर जमकर लात घूसे चले। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटा यातायात बहाल करते हुए मामले को शांत करा सभी किन्नरो को थाने ले गयें, जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मारपीट में शहडोल (सोहागपुर) की पूर्व विधायक शबनम मौसी प्रमुख रहीं।
किन्नरों द्वारा चेतना नगर शंकर मंदिर चौराहे पर किन्नर शवनम मौसी सहित 4 अन्य किन्नरों ने आटो चालक नेमशाह साहू से बाजार चलने को कहा जिस चालक ने मना कर दिया, जिससे नराज किन्नर शबनम मौसी, चांदनी मौसी, रानी मौसी, गुड्ड एवं नीता मौसी ने आटो चालक से जमकर मारपीट करते हुए आटो को पलट दिया। घटना के बाद जानकारी आटो चालकों को लगी तो आटो चालकों ने किन्नरों से मारपीट की। दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज हो गई हैं।