बैंक दलाल एवं सूदखोर मनीष व मुकेश के ऊपर हुई FIR, दोनों के संपत्ति बेचने पर लगी रोक
अनूपपुर
अनूपपुर से लेकर शहडोल संभाग तक जिनके काले कारनामे फैले हुए हैं मनीष मालू एवं मुकेश चेजारा जिनके नाम से दर्जनों मामले अनूपपुर कोतवाली से शहडोल संभाग तक शिकायतें पड़ी हुई थी जो कि आज कई वर्षों तक सूदखोरी एवं बैंक दलाली को अंजाम देते हुए कई लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर चुके हैं अब जाकर मनीष मालू एवं मुकेश चेजारा के उपर एफआईआर दर्ज हुई है जो अब तक न्याय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रखा था, आज उनके ऊपर 406 एवं 420 की धारा के तहत फिर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मनीष मालू एवं मुकेश चेजारा फरार घोषित हो चुके और साथ ही और साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा मनीष मालू के सभी चल एवं अचल संपत्तियों पर पंजीयन करवाने पर रोक लगा दिया गया है क्योंकि मनीष मालू अनूपपुर से अपनी सारी संपत्तियों को बेचकर कहीं भाग ना सके मनीष मालू एवं मुकेश चेजारा जो कि कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और आज कई वर्षों से अपराधिकृतियों को अंजाम दे रहे थे लेकिन अब पुलिस प्रशासन द्वारा इनकी नाक में नकेल डालने की मुहिम शुरू हो चुकी है। बस अब देखना ये है की इन लोगो को गिरिफ्तार कर कब जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।