सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने भव्य झांकी निकाल मनाई गई रानी दुर्गावती जयंती

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने भव्य झांकी निकाल मनाई गई रानी दुर्गावती जयंती


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक में संचालित आवासीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने आज सुबह प्राथमिक विद्यालय से वीरांगना रानी दुर्गावती जी की भव्य झांकी निकाली गई। वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाली , साहस और पराक्रम की प्रतिमूर्ति महान रानी दुर्गावती चंदेल गढ़ा सम्राज की शासक महारानी थी । वो भारत की एक प्रसिद्ध चंदेल क्षत्राणि वीरांगना थी । जिनका जन्म दुर्गाष्टमी के दिन 05 अक्टूबर 1524 ईस्वी को कालिंजर के राजा कीर्तिवर्मन द्वितीय चंदेल के यहां हुआ था । उनके पति दलपत शाह , बच्चे वीर नारायण थे । उनकी मृत्यु 24 जून 1564 जबलपुर में हुई । उन्हे मुख्य रूप से मुगल साम्राज्य के खिलाफ गोंडवाना की रक्षा के लिए याद किया जाता है ।

मध्य प्रदेश में सरस्वती विद्यालय के संस्थापक रोशन लाल सक्सेना की जन्म जयंती भी विद्यालय में मनाई गई। महारानी दुर्गावती जी की झांकी सरस्वती विद्यालय प्राथमिक विभाग से निकाल कर नगर के मुख्य चौराहों व नगर के बीचों बीच से होते हुए मां नर्मदा मंदिर मुख्य गेट पहुंच कर समापन की गई । झांकी में विद्यालय के भैया/बहनों तथा आचार्यों की मुख्य भूमिका रही । आज के इस आयोजन में मुख्यरूप से कार्यक्रम के अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष अंबिका तिवारी , विद्यालय प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिव सागर तिवारी साथ ही समस्त आचार्य , दीदी गण, भैया/बहनों की कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget