मजदूर की मौत के विरोध के बाद झुका प्रबंधन, वृद्ध मां एवं नाबालिक पुत्र को मिला क्षतिपूर्ति

मजदूर की मौत के विरोध के बाद झुका प्रबंधन, वृद्ध मां एवं नाबालिक पुत्र को मिला क्षतिपूर्ति 


अनूपपुर

मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर के ग्राम पंचायत महुदा निवासी हेतराम राठौर जो विगत ढाई - तीन वर्ष से अपने बाल बच्चों का शिक्षा एवं भरण पोषण के लिए  6 महाजनको पावर प्लांट दीपनगर भुसावल महाराष्ट्र गया था। जहां पर महाजनको पावर प्लांट के ठेकेदार भेल के सब ठेकेदार इन्डोवेल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में रिगर के पद पर कार्य कर रहा था। दिनांक 18 सितंबर 2023 को काम करते समय सुरक्षा सुविधा के कमी के कारण वह दुर्घटना से गंभीर चोट का शिकार हो गया और 4 अक्टूबर को श्रमिक गांधी मेडिकल कालेज एण्ड हमीदिया हॉस्पिटल रॉयल मार्केट सुलतानिया रोड भोपाल में दम तोड़ दिया। प्रबंधन ने कर्मचारी भविष्य निधि से मिलने वाले समस्त लाभ श्रमिक के वृद्ध मां एवं नाबालिग पुत्र को दिलाए जाने के लिए भी शपथ पत्र निष्पादित किया। घटना के बाद से ही कंपनी प्रबन्धन के खिलाफ अपनी मांगों पर अड़ते हुए मांगो को पूरा न करने का विरोध कर रहे थे। बात पर अड़ी रही वहीं सीटू नेता जुगुल किशोर राठौर व चन्द्रभान सिंह राठौर ने नीति पूर्वक कार्य करते हुए श्रमिकों के साथ मिलकर मृतक की मां को न्याय दिलाने के लिए आगे बढ़कर लगातार कोशिश करते रहे गया साथ ही श्रमिकों के सहयोग एवं हड़ताल से झुकते हुए प्रबन्धन ने शपथ पत्र निस्पादित कर मांगो को मान लिया है। महाजनको पावर प्लांट दीपनगर भुसावल के सब कान्ट्रेक्टर इन्डोवेल कॉन्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड के 800 से अधिक मजदूर श्रमिक हेतराम राठौर के निधन की खबर सुनकर कामरेड जुगुल किशोर राठौर के दिशा-निर्देश पर दिनांक हड़ताल पर चले गए थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget