महिला कर्मचारी ने बाबू के खिलाफ अभद्रता करने की थाने में की शिकायत

महिला कर्मचारी ने बाबू के खिलाफ अभद्रता करने की थाने में की शिकायत


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा में मौजूद महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग से एक महिला पर्यवेक्षक को बाबू द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें महिला द्वारा कोतमा थाना में लिखित शिकायत देते हुए अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करने मांग किया गया है। महिला सीमा सिंह भलावी पिता ढाल सिंह भलावी जो महिला एवं बाल विकास परियोजना कोतमा में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। जिसके द्वारा शिकायत किया गया है कि महिला सीमा भलावी ने अपने ही विभाग में कार्यरत बाबू सहायक ग्रेड-3 पंकज कुमार राय पर साफ आरोप लगाया की विभाग द्वारा महिला सीमा को प्रभारी परियोजना अधिकारी का प्रभार मिला रहा, जिस पर पंकज कुमार राय द्वारा सीमा भलावी से कहा गया कि उक्त पदभार मेरे सिफारिश व जिला कार्यक्रम अधिकारी को पार्टी दिए जाने के कारण हुई है। महिला सीमा भलावी ने पंकज कुमार राय से अपनी सास के तबियत खराब होने पर कर्ज भी लिया गया रहा शायद जिस कारण पंकज राय और भी एहसान जताने की प्रयास में रहा। जिसके कृत्य को देख महिला सीमा ने लिया कर्ज तो वापस किया परन्तु श्रीमान पंकज राय ने सीमा भलावी पर झल्ला एहसान जताते हुए तुम इस पद के लायक नहीं कह तुम्हारी शिकायत जिला कार्यक्रम में हुई बताया गया, जिस पर महिला सीमा ने जब शिकायत पत्र के बारे मे पूछा तब पंकज राय ने महिला सीमा भलावी से अभद्रता पूर्वक व्यवहार के साथ गाली गलौच तथा जातिगत टिप्पणी कर बहुत बहस के बाद पत्र दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget