परिवहन विभाग व फ्लाइंग स्कॉट टीम ने चलाया अभियान, नियमों के उल्लंघन पर काटे गए चालान
अनूपपुर
परिवहन विभाग की लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों में फर्राटे भर रहे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग अनूपपुर एवं फ्लाइंग स्कॉट शहडोल की टीम ने चेक पोस्ट रामनगर के पास संयुक्त स्टाफ के साथ चलानी कार्रवाई करते हुए 20000 का राजस्व वसूला गया, इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गौतम एवं मीनाक्षी गोखले, आरक्षक ऋतु शुक्ला की संयुक्त टीम ने 25 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि लगातार यह अभियान जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाए जाते हैं वहीं परिवहन विभाग के नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई भी की जाती है जो राजस्व को बढ़ावा देने के साथ ही परिवहन विभाग के नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई होती है गौरतलब है कि परिवहन विभाग के द्वारा चेक पोस्ट के माध्यम से भी वाहनों की चेकिंग कर परिवहन विभाग के नियम अनुसार दस्तावेज न होने पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि परिवहन चेक पोस्ट से वाहन चालक न गुजर कर शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं और परिवहन विभाग के द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। हालांकि परिवहन विभाग एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम के द्वारा सड़कों में उतर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाती है बताया गया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।