अपराधी के खिलाफ नही हुई कार्यवाही तो पीड़ित परिवार के साथ थाना के सामने बैठेगा धरने पर
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत शिवा बसोर पिता मोतीलाल बसोर उम्र 31 वर्ष वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला कोतमा के साथ घटित हुआ दिनांक 15 सितम्बर 2023 के दिन मोहल्ले के साथी महावीर केवट पिता स्वर्गीय लालवा केवट इलाज करवाने के लिए इस्लामगंज कोतमा के डॉक्टर बंगाली के पास लेकर जा रहा था। रेलवे अंडर ब्रिज को जैसे पार किया ही था कि इस्लामगंज की ओर से तेज गति से काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी इन दोनों साइकिल सवार को जोर से टक्कर मार देती है। जिससे दोनों व्यक्ति साइकिल सहित दूर जा कर गिर जाते हैं। वाहन महिंद्रा थार में बैठे व्यक्ति द्वारा उन दोनों की जान की परवाह न करते हुए अभद्रता के साथ धमकाने लगता है। और कहता है तुम्हारी साइकिल ने मेरे गाड़ी को छू लिया है, मुझे गाड़ी धुलवानी पड़ेगी और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता है। कहां-कहां से नीच चले आते हैं इत्यादि कहकर वह भाग जाता है। गाड़ी में सवार चालक 'प्रकाश तिवारी 'निवासी जमुना कालरी है। एवं उसकी काले रंग की फोर व्हीलर वाहन महिंद्रा थार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर KA05 NG - 3202 है। शिवा बसोर के दाऐं हाथ में चोट एवं महावीर के बाएं हाथ में चोट आई थी। जिसकी शिकायत थाने में की गई जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया। लेकिन अपराधी के ऊपर कोई भी तक अपराधी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित परेशान होकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास फरियाद लेकर पहुँचा। एसपी ने अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जाता है। किंतु आज दिनांक तक अपराधी के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, अगर फरियादी को न्याय नही मिलता तो वह अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस थाना कोतमा में धरना देने के लिए विवश होगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।