चौकी मे पदस्थ पुलिसकर्मी खाकीवर्दी को कर रहे कलंकित, वाहन चालकों से कर रहे बदसलूकी
अनूपपुर/शहडोल
इन दिनों विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के बहाने शहडोल जिले की पुलिस नियम कानून को धता बताकर वाहन चेकिंग के बहाने मनमानी पैसे की मांग कर प्रताड़ित कर रही है,जानकारी मिली है कि शहडोल जिले के थाना बुढार क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी केशवाही के पुलिस कर्मियों से आम जनता त्रस्त है आचार संहिता निर्वाचन के बहाने यहां पदस्थ खाकी वर्दी धारी वाहन चालकों से बदसलूकी कर मनमानी तरीके से पैसे वसूल कर रहे हैं जिसे लेकर केशवाही क्षेत्र के हजारों वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री,भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का कल 12 अक्टूबर को अनूपपुर आगमन हुआ जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शहडोल के पूर्व अध्यक्ष कोतमा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रामनरेश गर्ग मंत्री श्री सिंह के स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहे, तत्पश्चात देर सायं श्री गर्ग अपने परिवार के साथ केसवाही के समीप अपने रिस्तेदारी में मझौली गए हुए थे वहां से वापस लौटते समय केसवाही चौकी में पदस्थ संतोष सिंह उपनिरीक्षक ,आरक्षक अमित तिवारी, मानसिंह मसराम 32,मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग कर रहे थे। श्री गर्ग अपने परिवार के साथ वापस निज निवास कोतमा आ रहे थे उसी समय संतोष सिंह, अमित तिवारी आरक्षक एवं मानसिंह मसराम श्री गर्ग के कार वाहन का चेकिंग किया और श्री गर्ग से सीट बेल्ट न लगाए जाने पर₹500 का जुर्माना भी वसूला इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी उनके वाहन को रोक रखा, इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी सादे वर्दी में आकर रोड में खड़े थे और आमजनों से गुंडागर्दी कर रहे थे जबकि वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मी अन्य वाहनों को बिना चेकिंग के छोड़ा जा रहा था, श्री गर्ग ने दूरभाष पर जानकारी दिया कि आचार संहिता निर्वाचन के बहाने यहां पदस्थ पुलिसकर्मी वाहन चालक एवं वाहन मालिकों को प्रताड़ित कर मनमानी राशि वसूल रहे हैं और अन्य अवैध वाहनों को आवाजाही से नहीं रोक रहे जिसे लेकर आम जनों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शहडोल के पूर्व चेयरमैन रामनरेश गर्ग ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, शहडोल संभाग के पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, शहडोल पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल से मांग किए हैं कि पुलिस चौकी केसवाही में पदस्थ संतोष सिंह उप निरीक्षक,अमित तिवारी आरक्षक, मानसिंह मसराम आरक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए जिससे इनकी हिटलर शाही से आम जन बच सके।