कांग्रेस तैयार कर रहीं हैं जम्बो टीम, राम सजीवन गौतम को बनाया गया कोषाध्यक्ष

कांग्रेस तैयार कर रहीं हैं जम्बो टीम, राम सजीवन गौतम को बनाया गया कोषाध्यक्ष


अनूपपुर 

जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर  विधानसभा चुनाव के पहले अपनी जम्बो टीम तैयार कर रही है, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  रमेश सिंह ने अपनी टीम को विस्तारित करते हुए  जिला कांग्रेस कमेटी मे कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की।  जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मिलनसार के धनी व्यक्ति अनूपपुर निवासी राम सजीवन गौतम को नियुक्ति पत्र देते हुए उनका कद बढ़ाते हुए, साथ  ही  रमेश  चौधरी  को जिला सह  सचिव का नियुक्ति पत्र दिया गया इस दौरान  जिलाध्यक्ष रमेश  सिंह  ने  बधाई  देते हुए  कहा की गौतम  जी एक निष्ठावान कार्यकर्ता है, उनसे उम्मीद करते  है की वह  बेहतरीन ढंग से कार्यालय का संचालन करेंगे, और कार्यकर्ता  को कार्यालय से जोड़ कर  रखेंगे। वही  नियुक्ति पत्र प्राप्त करने  के  उपरांत कोषाध्यक्ष  राम सजीवन गौतम ने कहा  वह अपनी नई भूमिका ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे, इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वासुदेव चटर्जी, पार्षद दीपक शुक्ला, तौहीत खान बाबा, भूरा यादव ने बैठक को संबोधित किया।

श्री गौतम के कोषाध्यक्ष बनने  पर निश्चाय ही   कांग्रेस कार्यालय में नई ऊर्जा  का संचार होगा, इनकी नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  प्रेम कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वासुदेव चटर्जी, भूपेंद्र सिंह,आर एल शर्मा, राम अग्रवाल, लक्ष्मण राव, उमेश राय, निरंजन यादव, शिवकुमार गुप्ता, रामखेलावन राठौर, दीपक पांडे, राजेश द्विवेदी, पार्षद रियाज खान, दीपक शुक्ला,मोहम्मद इलियास मंसूरी, श्रीमती मंजू मिश्रा, चंदन प्रताप सिंह, खलील मेनन, मनोज बिलैया, सिद्धार्थ सिंह राजा, अनिरुद्ध मिश्रा, विष्णु राठौर, अनिल पटेल, उत्तम पटेल, नीलेश  अग्रवाल, गुड्डा सोनी, अजय दास, मुन्नू नामदेव,तौहीद खान बाबा, मो नजीर, मनीष भोजवानी, गौरी शंकर  चौधरी,  निरंजन सिंह, राधे गुप्ता, नवीन केसरवानी,  आदि ने बधाइयां प्रेषित की है।

Labels:

Post a Comment

facebook
blogger

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget