मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने शहडोल नागपुर चलने वाली ट्रेन को अम्बिकापुर से चलाने की मांग की

मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने शहडोल नागपुर चलने वाली ट्रेन को अम्बिकापुर से चलाने की मांग की


अनूपपुर

इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह अपने इंटक के एक प्रतिनिधी मंडल के साथ बिजुरी रेलवे स्टेशन पहुॅंच कर अश्विनी वैश्णव  ,केन्द्रीय रेल मंत्री-भारत सरकार,नई दिल्ली एवं डी.आर.एम. एस.ई.सी.आर. बिलासपुर (जोन) के नाम बिजुरी रेलवे स्टेशन मास्टर को गाडी संख्या 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर को अम्बिकापुर-नागपुर -अम्बिकापुर से   परिचालन किये जाने का ज्ञापन सौपा। इंटक ने अपने ज्ञापन में कहा हैकि  बडे ही हर्ष का बिषय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मंडल आदिवासी बहुल्य व श्रमिक बहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र के क्षेत्रवासी लम्बें समय से अम्बिकापुर से नागपुर के आलावे कई ट्रेन लगातार मांग करते रहे है। जिसमें आप के द्धारा शहडोल से नागपुर के मध्य गाडी संख्या 11201 /11202 का परिचालन का भव्य शुभारम्भ कल किया गया । मध्यप्रदेश इंटक के अध्यक्ष आर.डी.त्रिपाठी जी एवं प्रदेश इंटक परिवार के तरफ से अश्विनी वैष्णव ,रेल मंत्री-भारत सरकार, नई दिल्ली एव डी.आर.एम. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर (जोन) का हम सभी इंटकजन वदंन-अभिनंद व आभार व्यक्त करते है। शहडोल से नागपुर रेल परिचालन के निर्णय से बुढार, अमलाई, जिला अनूपपुर ,बैकुण्ठपुर, अम्बिकापुर क्षेत्र के रहवासी सरकार द्धारा किया गया व्यवहार छलपुर्ण लगता है और लोकहीत, जनहीत की बातें भी महज खोखली लगने लगती है। मजदूर संगठन इंटक के पत्र पर गम्भीरता से आदिवासी अंचल में विकास के दृष्टगत अपने निर्णय पर पुर्नविचार करते हुये गाडी संख्या - 11201/11202 का परिचालन अम्बिकापुर-नागपुर-अम्बिकापुर करे। आप के इस सराहनीय पहल से पुरा आदिवासी अंचल को फायदा मिल जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget