नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान को गाली देकर दीनदयाल रसोई पीएम सीएम फ़ोटो लगा पोस्टर फाड़ा, देखे वायरल वीडियो
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति शहर के सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुलेआम गाली देकर उनका पोस्टर फाड़ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो कब का है यह व्यक्ति कौन हैं किस वजह से ऐसा कर रहा इसकीं जानकारी अभी तक नही मिल पाई हैं। बिजुरी में दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत गरीब व्यक्तियों के लिए जो सरकार 05 रुपये में पेट भर भोजन दे रही हैं बिजुरी में यह योजना चल रही हैं जिससे इस योजना से सैकड़ो लोगो को फायदा मिल रहा है। यह योजना गरीबो असहायों के लिए वरदान साबित हो रही है। शहर मे प्रचार प्रसार के लिए नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान का विज्ञापन का पोस्टर शहर में लगाया जिस था जिससे गरीब लोग को शासन की योजनाओं की जानकारी मिल सके। वह शराबी व्यक्ति गाली देते हुए पोस्टर को फाड़ दिया। यह व्यक्ति दिमाग से कमजोर है, शराब के नशे में है ये किसी के उकसाने से ऐसा कर रहा है, इसकीं जानकारी नही मिल पाई हैं। इस व्यक्ति के ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज किया कि नही इसकीं जानकारी लेने के लिए जब बिजुरी नगर निरीक्षक राजेश उइके को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो कॉल रिसीव नही हुआ। इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती हैं, देखने वाली बात होगी।
*वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करे*👇👇👇