उपभोक्ता फोरम ने ग्राहक को दिलवाई नई टीवी, फ्लिपकार्ट कंपनी पर ठोका था केश
अनूपपुर
अनूपपुर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिरोपण आयोग के हस्तक्षेप करने के बाद पीड़ित को हर्जाने के साथ अपना सामान भी सही सलामत वापस मिला है। मामला अनूपपुर के जिले के लहरपुर निवासी वेद लाल मेहरा का बताया जा रहा है जिनके द्वारा उपभोक्ता फोरम में फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी के खिलाफ के केश लगाया और केश जीत कर समाज और उन उपभोक्ताओं को संदेश देने का काम किया है जो घटिया सामान लेकर कहीं भी इस मामले की शिकायत नहीं करते हैं। जिले की जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम क्योंटार के वार्ड क्रमांक 7 निवासी वेद लाल महरा का बताया जा रहा है इनके द्वारा वर्ष 2022 में एक 43 इंच की वनप्लस टीवी लगभग 23 हज़ार में ऑनलाइन बाजार से जुड़ी फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मंगाया गया, लेकिन साल भर के भीतर ही यह टीवी खराब हो गया। उपभोक्ता के द्वारा जब कस्टमर केयर में इसकी शिकायत की गई तो उनके द्वारा वारंटी नहीं होने की बात कही गई। इस बात से दुखी होकर वेद प्रकाश मेहरा के द्वारा 11 नवंबर 2022 को अनूपपुर जिले में स्थित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिरोपण आयोग में वनप्लस टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड , बैंगलोर, प्रीमियम लाइफ़स्टाइल एंड फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र , फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु को पार्टी बनाकर केश दाखिल किया गया।