होमगार्ड सैनिक ने शराब के नशे में युवती से की गाली गलौच व मारपीट, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत 19 वर्षीय युवती ने एक होमगार्ड सैनिक की शिकायत दर्ज कराई हैं। पीड़िता बताया कि होम गार्ड सैनिक ने शराब की नशे में उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली थाने में की हैं। फिलहाल पुलिस ने होम गार्ड सैनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लीलाटोला की रहने वाली युवती होम गार्ड सैनिक संजय सिंह श्याम की पड़ोसी है, जिसे वो बचपन से जानती हैं। वह में अनूपपुर में पदस्थ है। संजय सिंह की शादी हो चुकी है। संजय सिंह की पत्नी मृत्यु हो गई थी। करीब 1 वर्ष से संजय सिहं के साथ युवती का सम्बन्ध रहा है और लगभग 1 महीने से युवती अपनी मर्जी से संजय सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान संजय सिंह शराब पीकर युवती को गाली गलौज और मारपीट करता था। जब गाली देने से मना किया तो उसने लात घूंसो से मारपीट की और गला दबाने लगा। जब बचकर चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली तो पड़ोस में रहने वाली आंटी यह सब देख रही थी। उसके बाद संजय सिंह ने धमकी देते हुए बोला कि आस पास के लोगो को घटना बताई तो तुझे मैं जान से खत्म कर दूंगा । तब 100 डायल को फोन लगाकर शिकायत दर्ज की। पीड़िता ने होमगार्ड सैनिक पर कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं इस पूरे मामले में होमगार्ड सैनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और मामले की विवेचना की जा रही हैं।