हाथी की हमला से वृद्ध की दर्दनाक मौत,खेत को बचाने खेत में आग लगाने गया था वृद्ध
अनूपपुर
दो हाथियों का समूह ने जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल में विश्राम कर देर शाम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पहुंचे इसी दौरान हाथियों से अपने धान लगे खेत को बचाने के लिए खेत के किनारे आग लगाने गए एक 60 वर्षीय वृद्ध धन्नू सिंह गोडं पिता बौदा सिंह गोड पर अचानक एक हाथी ने हमला कर पटक कर कुचल दिया जिससे वृद्ध की जैतहरी अस्पताल लाने के पूर्व मौत हो गई घटना की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बृद्ध को जैतहरी चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर मुकेश शर्मा ने वृद्ध को मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जैतहरी थाना को दी, हाथियों का समूह ठेगरहा गांव से बांका,दुधमनिया की ओर देर रात विचरण कर रहा है।