मूलभूत सुविधाओं के लिए आंसू बहा रहा है रेल्वे स्टेशन, यात्री परेशान कौन सुनेगा इनकी समस्या
आ अनूपपुर
अनूपपुर से कोतमा जाने वाली रेल्वे लाईन के बीच में रेल्वे स्टेशन धुरवासिन पड़ता हैं, इस स्टेशन के आस पास दर्जनों गांव मौजूद है। सभी ग्राम वासी को यात्रा करने के लिए इसी स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती हैं। यह स्टेशन मूलभूत सुविधाएं नदारद दिखाई देती हैं अन्य रेलवे स्टेशन से सुविधा के मामले में बहुत पीछे हैं। यहाँ पर यात्रियों की बैठने की यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय की व्यवस्था नही है। पानी पीने के लिए हैंडपंप तो लगा है मगर 06 माह से खराब पड़ा है जिस कारण से सफर करने वाले यात्रियों को पीने का पानी नसीब नही हों रहा है। रेल प्रशासन यात्रियों को सुविधाओ के नाम पर बेबकूफ बना रहा है जबकि इस क्षेत्र से यात्री गाड़ी व कोयला गाड़ियों से प्रतिदिन लाखो की कमाई की जा रही हैं। ट्रेन आ जाती है टिकट खिड़की बन्द रहती हैं। स्टेशन परिसर में साफ सफाई का अभाव देखा जा रहा है प्लेटफार्म चारो ओर गंदगी व घास नजर आतीं हैं। इस रेलवे स्टेशन से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं कब मिल पाएगी यह कह पाना मुश्किल है। इस मामले में स्टेशन प्रबंधक व रेल प्रशासन मौन नजर आ रहा है।