बाबुओं के तानाशाही रवैये वलसे तीन माह में नहीं मिला मुआवजा, सीएम हेल्पलाइन भी हुआ बेअसर
अनूपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर अंतर्गत जनपद एवं तहसील कार्यालय जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटार निवासी ललिता बाई राठौर समेत कई लोगों के घर भारी बरसात एवं तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसकी सूचना तहसील कार्यालय में देते हुए पटवारी को दी गई। पटवारी द्वारा मौका मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार कर तहसील कार्यालय में फाइल जमा कर दी गई थी उसके बाद मुआवजा राशि न प्राप्त होने पर आवेदन करता द्वारा तहसील कार्यालय के कई चक्कर लगाए मगर आज तक मुआवजा नही मिला। तहसील के बाबू पीड़िता को गोल गोल घुमाकर फ़ाइल को दबा दिए है। सीएम हेल्पलाइन की मदद से लोगों को थोड़ी सहायता मिली पर पटवारी के कहने पर सीएम हेल्पलाइन कटवा दी गई पटवारी साहब भी क्या करते उनको भी बाबू और तहसीलदार साहब के द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि इनका कार्य जल्द ही हो जाएगा पर सीएम हेल्पलाइन कटने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ। तहसील कार्यालय जैतहरी में बाबुओं का राज चलता हैं, बिना इनकी मर्जी के कोई काम नही होता, अधिकारी भी समस्या पर ध्यान नहीं देते है। अब देखने वाली बात होगी कि पीड़िता को कब न्याय मिलता हैं या फिर फ़ाइल को ऐसे ही दबाकर वर्षो तक रखे रहते है।