विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्याे का युवा अध्यक्ष उमंग ने किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्याे का युवा अध्यक्ष उमंग ने किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण


अनूपपुर/जैतहरी

कायाकल्प 2.0 अंतर्गत वार्ड क्र 02 से 03 एवं 09 से 14 में सड़को में डामरीकरण के कार्य का नगर परिषद के यूवा अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने भूमि पूजन व लोकार्पण कर नगर को नई सौगात दी है इस दौरान कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता , कैलाश सिंह मरावी सभापति, ऋषभ लहंगीर सभापति, नारायण दास मोटवानी  सभापति, सुनीता जैन सभापति, भूरी बाई भैना सभापति ,बिट्टी बाई कोल पार्षद, शकीला यासीन पार्षद, श्रीमती सविता राठौर पार्षद, विधायक प्रतिनिधि नरेश नापित, सामाजिक कार्यकर्ता शेख अब्दुल जलील, लाला भैना, नाथूलाल राठौर, अभय जैन, कोमलचंद्र जैन ,भीखम सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष,सिद्धार्थ सिंह पूर्व पार्षद,आनंद अग्रवाल पूर्व पार्षद, लक्ष्मी नामदेव पूर्व पार्षद तारा नामदेव पूर्व पार्षद, महेन्द्र सोनी पूर्व पार्षद ,जफर खान, अनिल प्रजापति, राजकुमार मिश्रा, प्रेमानंद द्विवेदी, लेखन राठौर, ममता लंहगीर, शकुन गुप्ता, वेदप्रकाश मिश्रा, राहुल गुप्ता  एवं वार्डवासी उपस्थित रहें। भूमि पूजन के दौरान विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा कहा गया कि संपूर्ण नगर में विकास की गाथा लिखने को नगर परिषद अध्यक्ष आतुर दिखाई दे रहे हैं जिस प्रकार इनके द्वारा सभी वार्डो में निगरानी रख कर साफ -सफाई, बिजली, पानी के साथ नगर को किस प्रकार सुंदर बनाया जा सकता है जिसको लेकर हमेशा वार्डवासियों के संपर्क में रहते हैं उनके कार्य करने का जो जज्बा है निश्चित तौर पर आने वाले समय में जैतहरी नगर की एक अलग पहचान दिखाई देगी । इस दौरान लागत राशि 45.21 लाख रूपये का डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसमे नगर परिषद जैतहरी के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget