केवट समाज ने सैकड़ो की संख्या में मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
समाचार
अनूपपुर जिले में सैकड़ो की संख्या में आज केवट समाज के लोगों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें उन्होंने जाति प्रमाण पत्र से रैकवार को विलोपित कर उसकी जगह पर केवट जाति लिखने की मांग की गई हैं। उन्होंने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि केवट जाति जिला अनूपपुर संभाग शहडोल के पुश्तैनी निवासी हैं । सन 2011-12 के बाद स्थाई जाति प्रमाण पत्र में जाति केवट रैकवार लिखा जा रहा है। जबकि रैकवार जाति जिला अनूपपुर संभाग शहडोल के निवासी नहीं है। केवट जाति मांझी से संबंध पर्याय जाति है लेकिन मध्य प्रदेश राज्य के लिए अधिसूचित अन्य पिछड़ा वर्ग की क्रमांक 12 में विनिर्दिष्ट की गई। जबकि मां की कौन सूचित जनजाति वर्ग सूची में क्रमांक 29 में विनिर्दिष्ट की गई हैं। उन्होंने मांग की अनूपपुर जिले में निवासी समस्त केवट जाति के स्थायी जाति प्रमाण पत्र से रैकवार विलोपित कर केवट ( रैकवार) के स्थान पर केवट (मांझी ) जाति प्रमाण पत्र जारी कराया जाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा गठित विशेष समिति की ओर से अनुशंसा की गई थी कि ढीमर कहार, भोई, केवट, निषाद, मल्लाह जातियों को अनुसूचित जनजाति की अनुसूची की मांझी जाति के समक्ष सम्मिलित की जाए, लेकिन अभी तक भारत सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।