नियम, कानून मोजर बेयर प्रबंधन के जेब मे,प्रदूषण विभाग को दिखा रहा है ठेंगा, फैला रहा प्रदूषण, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर/कोतमा
एम बी पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ जो डंपिंग की समस्या के कारण जिला कलेक्टर से आग्रह कर अपने डस्ट की समस्या को हल करने के लिए जिले में पूर्व संचालित ओपन कास्ट माइंस में समुचित व्यवस्था कर गड्ढों को भरने का कार्य जिला प्रशासन से आग्रह करने पर दिया गया जिसमें मोजर बेयर द्वारा परिवहन के कार्य को संचालित करने के लिए दो कंपनियों को ठेका दिया जिसमें सुरक्षा पर्यावरण एवं दुर्घटना इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से पालन करने का निर्देश भी दिया गया किंतु एमबी पावर प्लांट के द्वारा जिन कंपनियों को यह कार्य सौपा गया, केवल वह कंपनी से सांठ गांठ कर तो सुरक्षा और ना ही पर्यावरण पानी छिड़काव को महत्व दे रहे हैं।
*निर्धारित स्थान से नही हो रहा परिवहन*
एमबी पावर प्लांट से जमुना ओ सी एम लाए जाने वाले ट्रक के लिए कंपनी द्वारा निर्धारित रूट प्लान बनाया गया है लेकिन ट्रक ड्राइवर ड्राइवर एवं ठेकेदारों की मिली भगत से फुनगा रोड की ओर से लाया जाता है जिससे कई गांव प्रभावित होते हैं।
*फटी ट्रिपाल का हो रहा उपयोग*
जैतहरी एमबी पावर प्लांट से परिवहन में लगे ट्रक डस्ट को ढक कर लाने का अनुबंध किया गया है किंतु ट्रक मालिकों द्वारा केवल खाना पूर्ति के लिए फटे हुए ट्रिपाल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे ट्रक के पीछे उड़ते डस्ट से सड़क के किनारे घर एवं चलने वाले वाहन प्रभावित होते हैं।
*नहीं होता पानी का छिड़काव*
जमुना बंद पड़ी खदान को भरने के लिए परिवहन किया जा रहे डस्ट से होने वाले धूल को शांत करने के लिए पानी का छिड़काव आवश्यक है किंतु पावर प्लांट की लापरवाही के चलते पानी का छिड़काव नहीं हो रहा और आसपास के गांव डस्ट से प्रभावित हो रहे हैं जिसके चलते स्वास जैसी गंभीर बीमारी का भी खतरा बना हुआ है।
*कर्मचारियों के पास नहीं रेडियम अफरान*
मोजर बेयर द्वारा डंपिंग यार्ड में काम कर रहे कर्मचारियों के पास ना तो किसी तरह का रेडियम लगा हुआ अफरान और ना ही डस्ट से बचने के लिए मास्क की व्यवस्था की गई है जबकि डस्ट से भरे ट्रैकों की डंपिंग तथा दिन और रात में काम कर रहे मजदूरों के पास रेडियम लगा अफरान होना आवश्यक है इन आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के बिना बड़ी दुर्घटना होने का भय बना रहता है बड़ी कंपनियों के लिए कोई दुर्घटना बड़ी समस्या नहीं लेकिन छोटे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए छोटी दुर्घटना भी बड़ी समस्या बन सकती है इस और भी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी तथा प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
*स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं हो रहे उपलब्ध*
एमबी पावर प्लांट जब शुरुआती दौर पर स्थापित होने के लिए भूमि अधिग्रहण कर रहा था तब स्थानीय लोगों को योग्यता अनुसार काम देने की बात कही गई थी किंतु जब से कंपनी स्थापित हुई तो स्थानीय लोगों को रोजगार की बात तो दूर कंपनी में प्राइवेट काम के लिए भी उन्हें नहीं लिया जाता बल्कि प्रवासी मजदूरों के सहारे काम कराया जाता है।
*इनका कहना है*
अभी मैं स्वास्थ्य संबंधी कार्य से दिल्ली आया हुआ हूं जल्द ही आपसे बात करूंगा।
*जनसंपर्क अधिकारी मोजर बेयर पावर लिमिटेड जैतहरी*
मैं केवल 8 घंटे के लिए माइनिंग इंचार्ज हूं आप सेफ्टी संबंधी जानकारी मैनेजर साहब से ले लीजिए हालांकि अभी वह छुट्टी पर है जब आएंगे आप बात कर लीजिएगा।
*उमेश मिश्रा ओवर मैन/ डंपिंग इंचार्ज*