चोरो के हौसले बुलंद दीवाल तोड़कर एसीसीएल गेस्ट हाउस का गेट चुराकर ले गए
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक में स्थित वार्ड क्रमांक 6 कपिलधारा रोड़ बांधा में रात को मुख्य गेट के पास लगा छोटा गेट को रात में चोरों ने दीवाल तोड़कर उड़ा ले गए। लंबे समय से बड़े वाले गेट से ही आना जाना हुआ करता था , इसलिए छोटा वाला गेट ज्यादा तर बंद ही रहा करता था। दोपहर में जब छोटे गेट पर नजर पड़ी तब देखा गया की दीवाल तोड़कर छोटा गेट किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया है । इसकी सूचना थाना अमरकंटक में लिखित देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। एसीसीएल गेस्ट हाउस की देखरेख वंसला नायर ने आगे बताया की दोपहर में जब छोटे गेट पर नजर पड़ी तो पता चला की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दीवार तोड़कर गेट चोरी कर ले गए है जिसकी रिपोर्ट तत्काल दर्ज करा दिया गया है । हमारे गेस्ट हाउस में अधिकतर बड़े बड़े पदाधिकारी व एसीसीएल के पदाधिकारी के अलावा भी अन्य लोग आते रहते है , लोग यहां पर ठहरते भी है।
लोगो का कहना है की क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है , पुलिस विभाग द्वारा रात्रि गस्त बराबर नहीं चल रही इसलिए भी चोर बदमाश बेफिक्र हो रहे है । यह स्थान धार्मिक स्थल होने के साथ ही साथ पर्यटक स्थल भी है । इस ओर विभाग को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते ने कहा की सूचना प्राप्त हुई है जल्द से जल्द जांच पड़ताल की जावेगी।