आमाडांड ओसीपी के एक्सकैवेशन इंचार्ज पी.के. जेना की मिलीभगत से डीजल चोरी का हुआ पर्दाफाश

आमाडांड ओसीपी के एक्सकैवेशन इंचार्ज पी.के. जेना की मिलीभगत से डीजल चोरी का हुआ पर्दाफाश


अनूपपुर

अनूपपुर जिले जमुना कोतमा क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के  द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के प्रमाण उजागर हो रहा है। कुछ दिन पहले मृत कर्मचारी के पुत्र को नौकरी दिलाने के लिए रिश्वत मांगने वाले कार्मिक प्रबंधक बंजारे साहब का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आमाडांड ओसीपी के एक्सकैवेशन इंचार्ज पी .के. जेना साहब की कारगुजरिया कर्मचारियों के सामने उजागर हुई। एक्सकैवेशन के ये प्रमुख अधिकारी मशीनों से डीजल निकलवा कर प्राइवेट कंपनी के द्वारा लगे हुए गाड़ियों के द्वारा लाखों रुपए का डीजल डिब्बे में भर -भर कर बाहर ले जाकर बेच  रहे है। इतना ही नहीं स्टोर के अंदर खड़े डीजल टैंकर( ब्राउज़र) से भी डीजल निकलवा कर एक्सकैवेशन में लगी प्राइवेट गाड़ियों में डीजल भरा जाता है जबकि इन गाड़ियों का 4500 किलोमीटर प्रतिमाह के टेंडर पर लगी है। इससे भी इनका पेट नहीं भरता है। इसके पूर्व कई गतिविधियों में दोषी पाए गए हैं। जिनकी पूर्व में जांच होने के पश्चात दोषी भी ठहराया गया है। जैसे बैटरी चोरी ,कबाड़ चोरी इत्यादि गतिविधियां इनसे जुड़ी हुई है। साक्ष्य के रूप में कुछ फोटो प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जैसा की हम सब जानते हैं इस क्षेत्र के मुखिया महाप्रबंधक इस जमुना कोतमा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्न करते हैं। किंतु इनके आसपास के अधिकारी इस क्षेत्र को खोखला करने पर तुले हुए हैं। महाप्रबंधक से अपेक्षा करती है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की जल्द से जल्द भ्रष्टाचारी गतिविधियों पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की जाए। अन्यथा संघ 24 घंटे के पश्चात उच्च अधिकारियों को उनके अनैतिक क्रियाकलाप का विवरण देने एवं संघात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा उक्त पूरे मामले की जानकारी हिंदू कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने दी साथ ही उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget