जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मरीजो से जाना हाल, दिए निर्देश

जिला चिकित्सालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, मरीजो से जाना हाल, दिए निर्देश


अनूपपुर

अनूपपुर जिला चिकित्सालय की बदहाल हो चुकी व्यवस्था को सुधारने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य गतिविधियों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने स्वयं सघन मॉनिटरिंग कलेक्टर आशीष वशिष्ठ अपने वादे के अनुसार दूसरे सप्ताह जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं तथा मरीजो के स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति का जायजा लिया। 

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दूसरी बार जिला चिकित्सालय का निरिक्षण करते हुए शिशु वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा संक्रमण से बचने के लिए प्रतिदिन चादर बदलने के निर्देश देते हुए वार्डों में पर्दे लगाने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन के इंस्टॉलेशन कार्य का जायजा लिया। सिकल सेल मरीजो के वार्ड में जाकर से उनसे स्वास्थ्य लाभ तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की की जानकारी ली गई। महिला एवं पुरुष वार्ड में सफाई के संबंध में सफाई ठेकेदार को मौके पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीज वार्ड व शौचालय तथा संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन किया जाना नितांत आवश्यक है, इस कार्य को जिम्मेदारी से निभाएं। सीटी स्कैन संबंधी आवश्यकता पर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी तथा डिलीवरी रूम आदि के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली एवं जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे नवीन भवन का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीआईयू के साथ समन्वय कर आवश्यक निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget