कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई जयंती

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई जयंती


अनूपपुर 

कांग्रेस जनों ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उन्होंने इकोले नौवेल्ले, बेक्स (स्विट्जरलैंड), इकोले इंटरनेशनेल, जिनेवा, पूना और बंबई में स्थित प्यूपिल्स ओन स्कूल, बैडमिंटन स्कूल, ब्रिस्टल, विश्व भारती, शांति निकेतन और समरविले कॉलेज, ऑक्सफोर्ड जैसे प्रमुख संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की। उन्हें विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। प्रभावशाली शैक्षिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा विशेष योग्यता प्रमाण दिया गया।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी  शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं।बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से ‘वानर सेना’ का निर्माण किया। सितम्बर 1942 में उन्हें जेल में डाल दिया गया और 1947 में गाँधी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किया।

*चुनाव कार्यालय में भी बनाई गई  पुण्यतिथि*

 इंदिरा जी की पुण्यतिथि अनूपपुर चुनाव कार्यालय में भी  मनाई  गई जहां पर इंदिरा  जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर  एल शर्मा, सेवादल  प्रदेस प्रशिक्षक मो अहसान अली, गुलाब पटेल, उमेश राय, सतेन्द्र स्वरूप दुबे, चंद्रशेखर यादव, निरंजन यादव, मनीष भोजवानी, निरंजन सिंह, कमलेश सिंह, राम सजीवन गौतम, मो नजीर, राजू राम  पटेल, मो इरफ़ान पटेल , आदि उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget