निकाली गई मतदाता जनजागरुकता बाईक रैली बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हुए सम्मिलित
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक नगर परिषद द्वारा बैतरणी बस स्टेंड , पंडित दीनदयाल चौक मुख्य मार्ग होते हुए नर्मदा मंदिर समीप से प्राधिकरण कार्यालय ,मुख्य बाजार एरिया , वार्डो के मुख्य सड़कों , रामघाट क्षेत्र होते हुए नगर परिषद वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर जनता जनार्दन को मतदाता जन जागरूकता हेतु एक विशाल बाईक रैली निकाली गई जो नगर परिषद कार्यालय में जाकर समाप्त की गई।
विधान सभा निर्वाचन 2023 अमरकंटक नगर परिषद ने बाईक रैली निकाल नगर भ्रमण कर मतदाता जनजागरुकता अभियान चलाया । जन जन का यही नारा है , मतदान अधिकार हमारा है । उम्र अठारह पूरी है , मत देना बहुत जरूरी है ।। लोगो को नारो के माध्यम से जागरूक किया गया । देश तरक्की तभी करेगा , जब हर वोटर वोट करेगा । सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो बाईक रैलियों के मध्य से बोला जा रहा था । शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर बढ़ चढ़ कर मतदान करने हेतु जागरूक किया।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया की आज नगर में मतदाता जनजागरुकता अभियान बाईक रैली निकाल कर किया गया, जिसमे नगर परिषद कर्मचारी , सफाई कर्मचारी , पार्षदगण , बीएलओ , आंगनवाडी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । अमरकंटक में सात बूथ है जिसमे शा.नवीन मा.शाला में चार पोलिंग बूथ (1) भा.सं. 267 वार्ड क्र.12,13 (बीएलओ अजय सिंह मरावी),(2) भा.सं. 268 वार्ड क्र.10,11(बीएलओ सत्यकुमार पाठक),(3) भा.सं. 269 वार्ड क्र. 8,9( बीएलओ संतोष कुमार सोनवानी),(4) भा.सं. 270 वार्ड क्र. 14,15(बीएलओ लवकेश पिटानीया) और शा.उ.मा.विद्यालय में तीन पोलिंग बूथ (1) भा.सं. 271 वार्ड क्र. 1,2 (बीएलओ हीरालाल चंद्रवंशी),(2) भा.सं.272 वार्ड क्र. 3,4 (बीएलओ राममिलन सिंह प्रधान),(3) भा.सं. 273 वार्ड क्र. 5, 6 व 7 (बीएलओ सौखी लाल शारीवान) । इस वर्ष चुनाव आयोग की नई पहल 80 वर्ष या ऊपर के मतदाताओं को यदि वो चलने फिरने में असमर्थ है तो घर पर ही वोट कर सकेगा येसी व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है तथा विकलांग मतदाताओं के लिए भी यही व्यवस्था कराने की तैयारी की जा रही है। अमरकंटक नगर में नगर परिषद द्वारा मतदाता जनजागरूकता अभियान बाईक रैली निकालकर किया गया।