खाद्य मंत्री के जिले में बड़ी लापरवाही, सोसायटी गरीबो को बांटा रहा है कीड़े वाला चावल
अनूपपुर
सरकार गरीबो के लिए सोसायटी के माध्यम से अनाज बटवाती हैं मगर कुछ लोग सरकार की किरकिरी करवाने में लगे हैं। साँठ गांठ करके गरीबो का निवाला को गोल माल करके घटिया अनाज दिया जा रहा है। अनूपपुर जिले के फुनगा लैंप्स के मंझगंवा सोसाइटी के अंतर्गत कीड़े युक्त चावल बांटने का एक मामला सामने आया है। यहां जरूरतमंद परिवारों को बांटे जा रहे राशन में कीड़े पाए गए, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की। इसके बाद अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की बात कही है। हैरत की बात यह है कि यह लैंप्स मध्य प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहुलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आता है। सोसाइटी में जरूरतमंद परिवारों को जो चावल दिया, उसकी गुणवत्ता काफी खराब थी। चावल की बोरियों से कीड़े निकले। उसके बाद भी खराब चावल को गरीब परिवारों को बांटा जा रहा था।