भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज, चुनाव आदर्श आचार संहिता किया था उल्लंघन
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के अनूपपुर विधानसभा से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह को भाजपा ने एक बार फिर अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर बिसाहूलाल सिंह जब भोपाल से अनूपपुर ट्रेन से पहुंचे। यहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस बीच उनके स्वागत के लिए 100 लोग और एक गाड़ी की अनुमति दी गई थी। लेकिन उनके काफिले में 10 से अधिक गाड़ी शामिल हुई। आचार संहिता को उल्लंघन पाए जाने पर संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया।
विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर के भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के अनूपपुर नगर आगमन पर आवेदक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के आवेदन पर वाहन (एमपी 04 सीएक्स 56660 की अनुमति जिस पर रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर ने सशर्त अनुमति दी थी। स्वागत रैली के लिए 10 से अधिक वाहन पाए गए। इसका उल्लेख वीवीटी टीम की रिपोर्ट में है। रैली में बिना अनुमति के आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का वीएसटी एवं वीवीएसटी के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर उल्लंघन पाए जाने पर आवेदक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार संयोजक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर थाना कोतवाली अनूपपुर में दर्ज किया गया।