रैली निकाल कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने नामांकन भरकर फूंका चुनावी बिगुल

रैली निकाल कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने नामांकन भरकर फूंका चुनावी बिगुल


अनूपपुर

अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा बुधवार 25 अक्टूबर को लगभग हजारों लोगों के लाव लश्कर के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया इस दौरान प्रत्येक सेक्टर से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तायों के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुये, जिस पर विभिन्न स्थानों में खड़े होकर भाजपाई नजर बनाए हुए थे। रमेश सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने अपनी अंतिम पारी के लिए भारतीय जनता पार्टी से बिसाहू लाल सिंह सामने हैं। जनता किस आशीर्वाद देगी यह तो जोर पकड़ता चुनाव प्रचार स्पष्ट करेगा फिलहाल यहां कांग्रेस को एंटी इनकंबेंसी का फायदा मिलने की उम्मीद है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 18 वर्षों की सरकार के द्वारा जनकल्याण की लागू की गई नीतियों पर एक बार फिर भरोसा है।

विधानसभा अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा नामांकन दाखिल करते हुये जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए कांग्रेस का हाथ मजबूत करने अपील की गई। नामांकन दाखिल करने के पहले अमरकंटक तिराहे से रैली निकाली गई जिस पर भाजपाई नजर बनाए रहे, कांग्रेस के प्रत्येक मंडलम सेक्टर से पहुंचे कार्यकर्ताओं का हम बता रहा था कि वह इस बार कोई चूक नहीं करने वाले हैं वहीं अब तक देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह को भितर घात से परेशान है, जिसके कारण वह अपने पुराने साथियों की खोज में जुटे हैं इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो उनके द्वारा विधानसभा चुनाव संचालन समिति में बदलाव चाहा गया है, कांग्रेस पार्टी द्वारा रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनता भी उनकी ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget