बिलासपुर-शहडोल मेमू आए दिन रहती है निरस्त, कहीं रेलवे बंद करने की तैयारी में तो नहीं?
अनूपपुर
बिलासपुर रेल मंडल सदैव सुर्खियों में बना रहता है।आए दिन यात्रियों को नई मुसीबतें खड़ा करना इस रेलवे का इस मंडल का कार्य हो गया है।यात्रियों से खचाखच चलने वाली ट्रेन बिलासपुर-शहडोल एवं शहडोल-बिलासपुर मेमू पर रेलवे की नजर इस कदर पड़ गई कि उस ट्रेन को आए दिन निरस्त बताकर कहीं रेलवे उसे बंद करने की तैयारी में तो नहीं है...?
ज्ञातव्य हो की ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू एवं ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू ट्रेन गत कुछ दिनों से रेलवे द्वारा निरस्त करने की जानकारी दी जा रही है।जिससे डेली अप-डाउन करने वाले पैसेंजर, व्यापारी,छात्र-छात्राएं सभी परेशान हैं।रेलवे ने बिना किसी जानकारी के उक्त ट्रेनों को आए दिन निरस्त कर लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
जबकि बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर किसी तरह का कोई कार्य भी नहीं चल रहा।अन्य सभी ट्रेन यथावत चल रही है।लेकिन बिलासपुर-शहडोल एवं शहडोल-बिलासपुर कई दिनों से बंद पड़ी है।इसके पीछे रेलवे को कारण नहीं मालूम की क्यों इस ट्रेन को बंदकर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है।डेली अप-डाउन यात्रियों के हिसाब से, छात्र-छात्राओं के हिसाब से व्यापारियों के हिसाब से ट्रेन को पटरी पर दौड़ाया गया था।लेकिन एकाएक रेलवे ने उक्त ट्रेन को लोगों की नजरों से धूमिल करने का प्रयास कर रही है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह,जोनल मेंबर एवं डीआरयूसीसी के मेंबर तीनों को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि यह ट्रेन क्यों बंद है।
आवश्यकता है की शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह एवं जोनल मेंबर व डीआरयूसीसी के मेंबर रेलवे से बिलासपुर रेल मंडल से इस बात की तत्काल जानकारी ले कि इस ट्रेन को किस वजह से बंद कर रखा गया है।आवश्यकता है कि जनप्रतिनिधि जागे एवं बंद पड़ी मेमू ट्रेन बिलासपुर-शहडोल एवं शहडोल-बिलासपुर को जनहित में तत्काल पूर्व की तरह प्रारंभ करवाए।जिससे डेली अप-डाउन करने वाले छात्र-छात्राएं,व्यापारी सभी पूर्व की तरफ ट्रेन का लाभ उठा सके।ट्रेन रेलवे को अच्छा राजस्व दे रही है उसके बाद भी ट्रेन को बंद करना लोगों की समझ से परे हैं। देखना है कि जनप्रतिनिधि कितनी जल्दी जागते हैं एवं यात्रियों को ट्रेन की सुविधा बहाल कराकर उन्हें परेशानियों से मुक्ति दिलाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं।