भाजपा के प्रचार सामग्री से लदा ट्रक को थाना में खड़ा किया, पूछताछ जारी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत एक ट्रक को पकड़ कर खड़ा किया गया है जिसमे भाजपा की बड़ी बड़ी फ्लैक्स लोड है सूत्रों बताते हैं कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि फ्लैक्स आये कहाँ से आये हैं और कहा जा रहे थे इसमे भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री है सूत्रों का कहना है कि गाड़ी में अब तक वैध दस्तावेज न होने के कारण थाना चचाई में ट्रक को खड़ा किया गया है और इस पूरे मामले की जांच के लिए अनूपपुर एसडीएम दीप शिखा भगत मौके पर गई हुई है। प्रचार सामग्री भाजपा पार्टी का होने के कारण पुलिस कुछ भी करने और कहने से बच रही हैं। जनचर्चा है कि मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
*इनका कहना है*
मैं सीएम ड्यूटी चित्रकूट में हूँ इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है चचाई थाना से पता कर ले।
*एस पी शुक्ला थाना प्रभारी चचाई*