हत्या या आत्महत्या मामले में दो ज्ञापन सौंपने के बाद भी नही हो हुई कार्यवाही

हत्या या आत्महत्या मामले में दो ज्ञापन सौंपने के बाद भी नही हो हुई कार्यवाही


अनूपपुर/जैतहरी

अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोनू यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत बलबहरा जैतहरी को मार कर फांसी में लटका दिया गया और आत्महत्या का दर्जा दे दिया, जबकि फांसी वाला रस्सी ठीक से बंधा नही था, रुकमणी राठौर पति स्व. बबलू राठौर के घर में मारकर लटका दिया गया था। सुबह 5 बजे रुक्मणी ने जानकारी दी है। सोनू फांसी लगा लिया हैं। 26 सितंबर को मृतक की पत्नी ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर यह मांग की गई थी कि उसके पति की हत्या हुई हैं जिस पर जांच कर व यादव महासभा ने भी ज्ञापन सौपकर जांचकर  कार्यवाही की मांग की गई थी मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई

रतनी यादव पति सोनू यादव निवासी ग्राम बलबहरा थाना व तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर निवासी है। इनके तीन संतान है, रिन्की यादव, राजेश यादव, सपना यादव  पति सोनू यादव ग्राम बलबहरा मे निवास करते थे  तथा पारिवारिक विवाद के कारण भी अपने बच्चों व परिवार के बीच आना जाना बना रहता था दिनांक 21 सितंबर 2023 को ग्राम बलबहरा निवासी राजू राठौर पिता नर्मद राठौर के घर के पर बरहो कार्यक्रम था। गांव के अन्य सभी रिश्तेदार वह मित्रगण सम्मिलित हुए थे रात्रि लगभग 10:00 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए 22 सितंबर 2023 को जानकारी हुई ग्राम बलबहरा निवासी रुक्मणी राठौर पति स्वर्ग बबलू राठौर जो घर पर अपने दो बच्चे को लेकर निवास करती है बताया जा रहा है कि रुक्मणी राठौर के घर सोनू यादव का आना-जाना बना रहता था और उक्त दिनांक सोनू यादव की हत्या कर फांसी का रूप दे दिया गया सोनू यादव का घटना से भली भांति है साबित होता है उसकी हत्या की गई है और फांसी पर लटकाया गया है क्योंकि सोनू यादव जमीन पर बैठा था और साड़ी से गला बांधकर घर के बड़ेरी में बांध दिया गया था, जिससे यह साबित होता है कि रुक्मणी राठौर एवं उनकी सहयोगियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है, और पूरी तरह से यह शंका है कि उक्त घटना रुक्मणी राठौर के द्वारा की करवाया गया है। उक्त महिला के उक्त कृत से सोनू की हत्या हुई है जिसके कारण बच्चो के सर से पिता का साया छिन गया। अतः उक्त घटना में शामिल रुक्मणी राठौर वह उनके सहयोगियों जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया इनके विरुद्ध जांच कानूनी कार्यवाही हो।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget