बंद ट्रेन व स्टापेज़ के लिए जनता में देखा गया आक्रोश हो सकता है चुनाव का बहिष्कार
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत वेंकटनगर की जनता मे ट्रेन ना चलने का आक्रोश देखा गया, ट्रेन बंद होने से वेंकटनगर और कई गांव की जनता परेशान है, जिसमे मध्य प्रदेश सरकार और रेल्वे प्रशासन बौना बना बैठा है, पूर्व में सांसद हिमाद्री सिंह ने ट्रेन स्टापेज़ को लेकर जनता को स्टापेज़ के लिए आश्वासन दिया था, पर आज तक कोई हल नहीं निकला है जबकि के जैतहरी और चंदिया स्टेशन में ट्रेनों का स्टॉपेज कर दिया गया है, वेंकटनगर की जनता के साथ इस तरह के छलावे से आक्रोषित होकर हनुमान मंदिर में बैठक कर ट्रेन स्टॉपेज को लेकर चर्चा की, वा ट्रेन स्टॉपेज रोकने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपने और आंदोलन करने की रणनीति बनाई, अगर प्रशासन द्वारा फिर भी कोई हल नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा में "ट्रेन नहीं तो वोट नहीं" की नीति अपनाते हुए जन आक्रोश आंदोलन के साथ आगामी चुनाव का बहिष्कार की संभावना बनती नजर आई।