मध्यप्रदेश चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी में सबसे अमीर विधायक कौन है कितनी है संपत्ति

मध्यप्रदेश चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी में सबसे अमीर विधायक कौन है कितनी है संपत्ति


मध्य प्रदेश के सबसे धनी विधायक संजय पाठक कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया l संजय पाठक का इस बार भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा धनी होने का अनुमान है, नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के मुताबिक संजय पाठक और उनकी पत्नी निधि पाठक के पास 200 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है, पिछले चुनाव के मुकाबले संजय पाठक की संपत्ति में कमी आई है।

बीजेपी उम्मीदवार संजय पाठक कई आयरन और मार्बल की माइंस के साथ एक हवाई जहाज के भी मालिक हैं l उनके खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच का एक मुकदमा भी दर्ज है, संजय पाठक और उनकी पत्नी के पास कुल 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है, चुनावी हलफनामे के मुताबिक संजय पाठक के ऊपर 11 करोड़ 78 लाख और उनकी पत्नी निधि पाठक पर 7 करोड़ 66 लाख का कर्ज है।

*इन धाराओं में दर्ज है केस*

इसके साथ ही विधायक संजय पाठक के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का केस (धारा 294, 232, 365, 366 और 506 पार्ट 2 IPC) भी दर्ज है l अनावेदक रवि गुप्ता की शिकायत पर कटनी की जिला अदालत ने 4 सितंबर 2023 को केस दर्ज करके ग्वालियर में एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे, इस मामले में फिलहाल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने किसी भी तरह की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

*विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक*

यहां बताते चले कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी संजय पाठक कटनी जिले के विजय राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अभी बीजेपी विधायक हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में संजय पाठक ने अपनी संपत्ति 226 करोड़ रुपये से अधिक की बताई थी l संजय पाठक की कटनी सहित कई जिलों में आयरन और मार्बल की खदानें हैं l उनके पिता सत्येंद्र पाठक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में खनिज मंत्री रहे हैं l संजय पाठक भी पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने जा चुके हैं, वहीं शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में संजय पाठक मंत्री भी रहे हैं. इस बार संजय पाठक का मुकाबला कांग्रेस के नीरज सिंह बघेल से है।

*संजय पाठक के पास कुल कितनी संपत्ति*

चल संपत्ति -74 करोड़ 16 लाख 66 हजार 326 रुपये

अचल संपत्ति- 60 करोड़ 46 लाख 16 हजार 574 रुपये

नगद- 20 लाख 23 हजार 781 रुपये

लोन-  11 करोड़ 78 लाख 19 हजार 153 रुपये

*पत्नी निधि पाठक के पास कुल कितनी संपत्ति*

चल संपत्ति- 44 करोड़ 97 लाख 39 हजार 27 रुपये

अचल संपत्ति- 62 करोड़ 49 लाख 7 हजार 625 रुपये

नगद- 36 लाख 76 हजार 808 रुपये

लोन- 7 करोड़ 66 लाख 63 हजार 612 रुपये l

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget