भारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी ने जन हितैषी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
*महाविद्यालय/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय कन्या हेतु भवन निर्माण कि की मांग*
अनूपपुर
भारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के नेतृत्व में आज शिव मारूति मंन्दिर सामतपुर से रैली के शक्ल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भगवा ध्वज तले जिला कलेक्टर पहुचकर जैतहरी जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत पटनाकला के विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के मांग को लेकर के संयुक्त कलेक्टर दिलीप पान्डेय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत पटनाकला में 5000 से अधिक आबादी निवास करते है जहां के निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। यह गांव स्वाथ्य सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल और शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। इन्हीं समस्याओं को लेकर नव गठित राजनीतिक दल भारतीय गण वार्ता भगवा पार्टी ने आन्दोलन का रुख अख्तियार किया है। उनका कहना है कि इन मांगों को लेकर पहले भी ज्ञापन दिए जा चुके है परंतु जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने कोई सार्थक पहल नहीं कि है। ग्राम पंचायत पटना कला के निवासी कष्ट में जीवन बिताने को मजबूर है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत पटना कला में आजादी के पहले 1917 से ब्रिटिश सरकार ने अंग्रेजी माध्यम की माध्यमिक शाला संचालित की थी जिसे बाद में मध्यप्रदेश सरकार ने 1984 में हाई स्कूल में परिवर्तित कर दिया मध्यप्रदेश सरकार इस ऐतिहासिक स्कूल को भी बदहाली से नहीं बचा पाई।
*यह दिया ज्ञापन*
उपरोक्त विषय में लेख कर निवेदन है कि ग्राम पंचायत पटनाकला, विकासखण्ड जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) अंतर्गत मांग है जो कि निम्नलिखित है। ग्राम पटनाकला में सन् 1917 से अंग्रजी माध्यम का माध्यमिक विद्यालय संचालित था। सन् 1984 में हा.से. स्कूल शासन द्वारा खोला गया। आज इस विद्यालय में 500 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। ग्राम पटना के अलावा यहां हाई स्कूल सकरा, हा.से. स्कूल देवहरा, हा.से., स्कूल बरगवां एवं हा से. स्कूल अमलाई जो कि इन सब विद्यालयों की दूरी 8 से 10 कि.मी. है। जबकि इन सभी विद्यालयों से प्रतिवर्ष 600 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण होकर निकलते है। जबकि इनमें से केवल 250 छात्राएं हैं। यहा से बुढार महाविद्यालय ग्राम से 17 कि.मी. एवं अनूपपुर महाविद्यालय 22 कि.मी. एवं पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय 35 कि.मी. की दूरी पर संचालित है। जो कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय की पढ़ाई दूर होने के कारण बीच में ही बाधित हो जाती है। कॉलेज की उच्च शिक्षा हेतु उन्हें 2 कि.मी. पैदल चल कर बस लेकर अन्यत्र जगह पढ़ने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि उनके अभिभावक भी चितित रहते है। जिससे बहुत सी छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है। अतः एक महाविद्यालय की नितांत आवश्यकता है।वहीं स्वास्थ्य मे भी ग्राम पंचायत पटनाकलों की जनसंख्या 5000 से उपर है एवं यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है। ग्राम पटनाकला से 10 आदिवासी ग्राम लगे हुए है। जो कि ग्राम का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरा यह 10 कि.मी. दूर है। इसलिए यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलना नितांत आवश्यक है कई बार माननीय आपके द्वारा आश्वासन देने के उपरांत एवं विकास यात्रा के दौरान ग्रामवासियों के द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं कन्या प्राथमिक विद्यालय पटना कला भवन विहीन है। जिससे कन्याओं को शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में समस्या उत्पन्न होती है। मजबूरी बस छात्राएं वहां भवन न होने के कारण छात्रावास में बैठकर अध्ययन कर रही है। अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि ग्राम पटनाकलों में उपरोक्त तीनों मांगो को स्वीकृत कराने की कृपा करें।