मृतक की पत्नी को वन विभाग ने दी सहायता राशि, गोबरी एवं टांकी के जंगल में हाथी कर रहे हैं विचरण

मृतक की पत्नी को वन विभाग ने दी सहायता राशि, गोबरी एवं टांकी के जंगल में हाथी कर रहे हैं विचरण


अनूपपुर

अनूपपुर जिले की कोतमा एवं जैतहरी रेंज के वन क्षेत्र में दिन में आराम करने बाद देर शाम दो-दो हाथियों के समूह में बटे दो दल द्वारा देर साम-रात होने पर जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में प्रवेश कर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए खेतों में धान की फसलों को अपना आहार बना रहे हैं जिसे बचाने के लिए ग्रामीण जन एकत्रित होकर हाथियों को गांव से बाहर ले जाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम हाथियों से अपने खेत में लगी धान की फसल बचाने के लिए खेत में आग जलाने के लिए गए  अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत बांका गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध धन्नू सिंह गोड़ पिता बौदा सिंह पर अचानक गोबरी की ओर से गए दो हाथियों में से एक हाथी ने दौड़ा कर,पटक कर,पैर से दवा कर बुरी तरह कुचल कर मार दिया रहा है जिसका शव परीक्षण शनिवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में ड्यूटी डॉक्टर मुकेश शर्मा द्वारा किया गया वही जो जैतहरी थाना द्वारा जीरो पर मर्ग कायम कर गवाहो एवं परिजनों के बयान दर्ज किए गए इस दौरान अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति के निर्देश पर प्रभारी उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री ने मृतक के घर पहुंच कर उनकी पत्नी मंत्री बाई सिंह को शासन के नियमानुसार अंतिम संस्कार हेतु प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget