नगर में घुसे तीन हाथी दौड़ाने से मची भगदड़, बाल बाल बचे लोग, किसान के खेतो को बना रहे हैं निशाना

नगर में घुसे तीन हाथी दौड़ाने से मची भगदड़, बाल बाल बचे लोग, किसान के खेतो को बना रहे हैं निशाना


अनूपपुर

विगत रात में तीन हाथियों को समूह जैतहरी नगर में पहुंचकर सुबह होने तक निरंतर चहलकदमी करते रहे हाथियों के आने की सूचना में जैतहरी नगर सहित आसपास के अनेकों ग्रामों की ग्रामीणों की भीड़ में उस समय दहशत,भगदड मच गई जब खेत में धान खा रहे हाथियों में से सबसे बड़ा हाथी के द्वारा ग्रामीणों को अचानक दौडाया जिस पर नगर एवं ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़कर-भाग कर अपनी जान बचा सके। अनूपपुर-जैतहरी रेलवे लाइन के किनारे किनारे लगभग 2 किलोमीटर चलने बाद जैतहरी नगर के वार्ड क्रमांक 3 बंजारी टोला में बंजारी तालाब पहुंचकर नहाने बाद, खेत में लगी धान को खाते हुए, अनूपपुर-जैतहरी के मध्य चार रेलवे लाइन को पार करते हुए जैतहरी के बस स्टैंड के पीछे खेत में लगी धान को खाकर बस स्टैंड पहुंचकर  सड़क पार कर पथरहा नमक दो तालाबों में घुसकर नहाते हुए अनूपपुर-जैतहरी-वेंकटनगर मुख्य मार्ग को प्रजापति पेट्रोल पंप जैतहरी के समीप से पार करते हुए आई,टी,आई, के पीछे से मुर्रा गांव से होते हुए शुक्रवार की सुबह जैतहरी रेंज के क्यौटार-पटौरा के जंगल कक्ष क्रमांक आर एफ 337, 338 के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। वही दो हाथियों का समूह गुरुवार के दिन वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के क्यौटार-पौनी के दर्रापानी से बैगानटोला बस्ती में पहाड़ चढ़कर ग्राम पंचायत कोहका के गर्जनवीजा जंगल कक्ष क्रमांक पी एफ 122 में विश्राम करने बाद देर शाम भालूखोदरा,खेतगांव से ग्राम पंचायत बम्हनी के घोपाटोला बीट गुट्टीपारा के कक्ष क्रमांक आर,एफ,157 राइज जंगल में पहुंचकर शुक्रवार की सुबह से विश्राम कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget